सिरसा/पटना :लॉकडाउन के बीच विभिन्न राज्यों के फंसे लोगों उनके घर भेजने के निर्देश जारी किए हैं. इसी प्रक्रिया के तहत सिरसा ई-दिशा कार्यालय में यूपी और बिहार के मजदूरों को जानकारी देने के लिए बुलाया गया. अब इन मजदूरों का आरोप है कि कार्यालय में इनसे नाम और फोन नंबर पूछकर वापस भेज दिया. यही करना था तो 30 किमी दूर क्यों बुलाया.
सिरसा के एक गांव में फंसे उत्तरप्रदेश और बिहार के मजदूरों ने मदद के लिए ई-दिशा केंद्र पर फोन किया. जिसके बाद इन मजदूरों को ई-दिशा केंद्र में बुलाया गया. ये मजदूर गांव से 30 किलोमीटर पैदल ई-दिशा केंद्र पहुंचे, जहां इनका नाम और फोन नंबर नोट किया गया और घर वापस भेज दिया. इस पर मजदूर नाराज हो गए, उनका कहना था कि अगर यही जानकारी चाहिए थी, तो फोन पर ही ले लेना चाहिए थी.