बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में रह रहे प्रवासी लोगों ने कहा- बिहार में नहीं हुआ विकास इसीलिए किया पलायन - प्रवासी मजदूरों से बातचीत

बिहार में विधानसभा चुनाव है. लेकिन प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या पलायन की है. दिल्ली पलायन कर चुके लोगों ने कहा कि राज्य सरकार ने विकास नहीं किया, इसीलिए वे लोग थक हारकर यहां आए हैं.

रोजगार के लिए आना पड़ा दिल्ली
रोजगार के लिए आना पड़ा दिल्ली

By

Published : Oct 19, 2020, 5:28 PM IST

दिल्ली (साकेत/हौजरानी):बिहार से दिल्ली आए हुए प्रवासी मजदूरों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश सरकार गरीबों और मजदूरों के लिए काम नहीं कर रही है. अगर गरीबों के लिए नीतीश सरकार काम करती तो वे लोग दिल्ली आने को मजबूर नहीं होते.

'रोजगार के लिए आना पड़ा दिल्ली'
बिहार के प्रवासी मजदूरों ने ईटीवी भारत से कहा कि राज्य सरकार बिहार में रोजगार देने में नाकाम रही है. बिहार में फैक्ट्री और कंपनियां नहीं है जिसकी वजह से उन्हें राजधानी दिल्ली में आना पड़ता है. इस दौरान जब ईटीवी भारत ने प्रवासी मजदूरों से उनका मूड जानने की कोशिश की तो कई लोगों ने कहा कि एनडीए फिर से सरकार में आए. जबकि कुछ लोगों का मानना है कि इस बार महागठबंधन जीते.

रोजगार के लिए बिहार से आए दिल्ली- प्रवासी

तेजस्वी से प्रवासी मजदूरों को उम्मीद
जिस तरीके से महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार बनते ही 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद युवाओं को उम्मीद है कि जब महागठबंधन की सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details