पटना : देश में कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. एक ओर लोग जान गंवा रहे हैं तो दूसरी ओर रोजगार भी छीन रहा है. इसके चलते प्रवासी मजदूरों के घर लौटने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को पटना जंक्शन पर स्पेशल ट्रेन पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में गुजरात से आये मजदूर उतरे. इन मजदूरों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
इसे भी पढ़ें : पटना: शवदाह गृह में पैसे मांगने के मामले में प्राथिमकी दर्ज, प्रशासन ने दिये कार्रवाई के आदेश
कोरोना के चलते लॉकडाउन में जीवन मुश्किल
कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी है. कई राज्यों में कोरोना के मामले अभी भी ज्यादा हैं. जिस राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा हैं, वहां से प्रतिदिन मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, मध्यप्रदेश के बाद अब गुजरात से भी मजदूरों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. मजदूरों का कहना है कि कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में जीवन मुश्किल हो गया है.
लॉकडाउन से कारखाने हुए बंद
बड़हरिया के रहने वाले साकिर ने बताया कि गुजरात में लॉकडाउन लग गया है. कारखाने बंद हो गए हैं. जिस वजह से वे अपने घर लौट रहे हैं. उन्होंने कहा यहीं पर जो भी रोजगार मिलेगा, उसी से घर परिवार चलायेंगे.