पटना:बिहार में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. कई राज्यों में लॉकडाउन भी लगाया गया है. जिसकी वजह से मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. देश के कई हिस्सों में स्थिति काफी चिंताजनक है. खास करके महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा मजदूर प्रतिदिन हजारों की संख्या में बिहार पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पटना:हार्डिंग रोड में 70 बेड का बनाया गया आइसोलेशन सेंटर, खास लोगों का होगा इलाज
ईटीवी भारत की टीम ने कई श्रमिक से पटना जंक्शन पर बात की. कटिहार जिले के रहने वाले आजाद ने बताया कि वह मुंबई में वेल्डिंग का काम करते हैं. प्रतिदिन पांच से 700 रुपये वह कमा लेते थे. लेकिन अब काम मुंबई में नहीं चल रहा है. जहां वह काम करते हैं, वहां पर अपने रूम से आने-जाने में भी काफी दिक्कत हो रही थी.