बिहार

bihar

ETV Bharat / state

700 रुपया रेल किराया देकर अहमदाबाद से भूखे-प्यासे पहुंचे मजदूर, बिहार सरकार पर निकाला गुस्सा

मदजूरों का आरोप है कि 700 रुपये किराया देकर मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. अब तक कुछ भी खाने-पीने को नहीं मिला. बच्चे, महिलाएं और दिव्यांग तक भूखे हैं. वहीं, बस में 25 से 35 आदमी की जगह 50 आदमी को बैठाया गया है.

By

Published : May 6, 2020, 6:24 PM IST

patna
patna

पटना: प्रवासी मजदूरों का बिहार आने का सिलसिला जारी है. बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद से मजदूर मुजफ्फरपुर पहुंचे. मजदूरों का आरोप है कि बिहार आने के लिए 700 ट्रेन का किराया वसूला गया है. मुजफ्फरपुर पहुंचे लगभग 50 मजदूरों को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस से औरंगाबाद भेजा जा रहा है. लेकिन बस पटना के कारगिल चौक पर खराब होने से भूखे-प्यासे सारे मजदूर बीच रास्ते में ही फंसे हुए हैं.

मंगलवार को अहमदाबाद से मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन आज सुबह मुजफ्फरपुर आई इसमें औरंगाबाद ,भभुआ, सासाराम के कई प्रवासी मजदूर शामिल हैं. मुजफ्फरपुर से औरंगाबाद जाने के क्रम में बस खराब होने की वजह से सभी मजदूर पटना में फंसे हैं. सभी लोग पटना के बांकीपुर बस स्टैंड के पास रुके हुए हैं. मजदूरों का आरोप है कि सरकार वादा कर मुकर गई. अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर आने के लिए 700 रुपया वसूला गया है.

टिकट दिखाते मजदूर

अब तक भूखे-प्यासे हैं सभी मजदूर

औरंगाबाद जा रहे मजदूर अरविन्द यादव ने बताया कि 700 का टिकट लेकर आज सुबह 7 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचे. सभी लोगों को बिहार राज्य पथ परिवहन की बस से औरंगाबाद के लिए रवाना किया गया. लेकिन बस खराब होने की वजह से पटना में फंसे हैं. सुबह से अभी तक कुछ भी खाने-पीने को नहीं मिला. बस में बच्चे, महिलाएं और दिव्यांग भी मौजूद हैं. वहीं, एक महिला बसंती देवी ने बताया कि अहमदाबाद से आने के क्रम में अब तक कुछ भी नहीं खाया. यहीं नहीं बच्चा भी भूखा है.

औरंगाबाद जाने के लिए इंतजार करते मजदूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details