बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतक से बिहार आएगी श्रमिक ट्रेन, गोहाना से 10 बसों में स्टेशन भेजे गए प्रवासी मजदूर - 10 बसों से रोहतक स्टेशन गए मजदूर

हरियाणा में लॉकडाउन के बाद से फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए रोहतक से ट्रेन जाएगी, जिसको लेकर गोहाना में बने दो शेल्टर होम से प्रवासी मजदूर भेजे गए.

gohana
gohana

By

Published : May 8, 2020, 3:01 PM IST

सोनीपत/गोहाना: शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक से बिहार के लिए श्रमिक ट्रेन रवाना होनी है. उससे पहले प्रवासी मजदूरों को बसों में बैठाकर रोहतक रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में गोहाना के 2 शेल्टर होम में रह रहे बिहार के प्रवासी मजदूरों को 10 बसों से रोहतक रेलवे स्टेशन भेजा गया.

रोहतक से बिहार के लिए श्रमिक ट्रेन रवाना
गौरतलब है कि हरियाणा में लॉकडाउन के बाद से फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए रोहतक से ट्रेन चल रही है, जिसको लेकर गोहाना में बने दो शेल्टर होम से प्रवासी मजदूर भेजे गए. इन सभी प्रवासी मजदूरों को 10 बसों में बैठाकर रोहतक रेलवे जंक्शन स्टेशन भेजा गया. जहां ये सभी मजदूर बिहार के लिए चल रही श्रमित स्पेशल ट्रेन में बिहार वापस लौटेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़िए:दादा की इच्छा को पूरा करने के लिए लॉकडाउन में भी कर डाली शादी
प्रशासन ने सुबह सभी प्रवासी मजदूरों को नाश्ता करा कर बसों में बैठाया और रास्ते का खाना भी दिया. बस में बैठाने से पहले सभी मजदूरों की जांच की गई. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उन्हें बस में बैठाया गया. बता दें कि अभी भी कुछ मजदूर शेल्टर होम में हैं, जिनकी घर वापसी की भी जल्द व्यवस्था की जाएगी.

घर वापसी की व्यवस्था
बिहार जा रहे प्रवासी मजदूर उमेश कुमार का कहना कि वो 7-8 महीने से गोहाना में रह रहा था. हरियाणा सरकार की ओर से उनके रहने के लिए अच्छे इंतजाम किए गए. अब वो ट्रेन से अपने घर जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details