पटना:लॉकडाउन मेंबिहार लौटे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत काममिलना शुरू हो गया है. लॉकडाउन के कारण प्रदेश में रोजगार के संकट के बीच पटना के ग्रामीण इलाकों में प्रवासी मजदूरों को पहली बार मनरेगा के तहत काम मिला है.
इसे भी पढ़े:DMCH में लगातार हो रही है पप्पू यादव की जांच, डाॅक्टरों ने कहा- सब नॉर्मल है
प्रवासी मजदूरों को मिला रोजगार
बढ़ते करोना संक्रमण के दौर में लॉकडाउन के बाद हर तरफ रोजगार का संकट छाया हुआ था. हर मजदूर मजदूरी के लिए परेशान दिख रहे थे. ऐसे में राजधानी पटना से सटे पुनपुन के पैमार में पहला काम शुक्रवार से शुरू हो चुका है और आहार पाइन की खुदाई के तहत सभी मजदूरों को काम मिल रहा है. वहीं मजदूरों ने इसको लेकर काफी खुशी जताते हुए कहा कि इसी तरह से मुझे रोजगार मिलता रहे.