बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत मिला रोजगार - mgnrega

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं लॉकडाउन में बिहार लौट प्रवासी मजदूरों को अब रोजगार मिलने लगा है. पटना के पुनपुन में मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरों को पहला काम मिल गया है. काम मिलने से मजदूरों के चेहरे खिल उठे हैं.

पटना
पटना

By

Published : May 14, 2021, 4:07 PM IST

Updated : May 14, 2021, 5:56 PM IST

पटना:लॉकडाउन मेंबिहार लौटे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत काममिलना शुरू हो गया है. लॉकडाउन के कारण प्रदेश में रोजगार के संकट के बीच पटना के ग्रामीण इलाकों में प्रवासी मजदूरों को पहली बार मनरेगा के तहत काम मिला है.

मजदूरों को मिला रोजगार

इसे भी पढ़े:DMCH में लगातार हो रही है पप्पू यादव की जांच, डाॅक्टरों ने कहा- सब नॉर्मल है
प्रवासी मजदूरों को मिला रोजगार
बढ़ते करोना संक्रमण के दौर में लॉकडाउन के बाद हर तरफ रोजगार का संकट छाया हुआ था. हर मजदूर मजदूरी के लिए परेशान दिख रहे थे. ऐसे में राजधानी पटना से सटे पुनपुन के पैमार में पहला काम शुक्रवार से शुरू हो चुका है और आहार पाइन की खुदाई के तहत सभी मजदूरों को काम मिल रहा है. वहीं मजदूरों ने इसको लेकर काफी खुशी जताते हुए कहा कि इसी तरह से मुझे रोजगार मिलता रहे.

काम करते प्रवासी मजदूर

इसे भी पढ़े: राहत:PMCH से एक साथ डिस्चार्ज हुए 10 मरीज, अधीक्षक ने गुलाब देकर विदा किया

प्रवासी मजदूरों को दी जा रही प्राथमिकता
वहीं मौके पर पहुंचे मनरेगा के जूनियर इंजीनियर, रोजगार सेवक के अलावा पंचायत समिति के सदस्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पुनपुन प्रखंड में कई जगहों पर काम शुरू किया गया है. जहां पर प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें काम दिया जा रहा है. वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि पहले प्रवासी मजदूरों को काम दिया जाए. उसके बाद स्थानीय मनरेगा मजदूरों को काम पर रखकर उन्हें रोजगार दिया जाए.

देखे ये वीडियो
Last Updated : May 14, 2021, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details