बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा, खाना नहीं मिलने से थे नाराज - बिहार में लॉकडाउन

यात्रियों ने बताया कि सफर के दौरान एक भी जगह उन्हें खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया गया. इस कारण उन्हें भूखे रहना पड़ा.

danapur
danapur

By

Published : May 23, 2020, 9:44 PM IST

पटना: देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के घर वापसी का सिलसिला जारी है. इस दौरान सुविधाओं की कमी और कुव्यवस्था को लेकर यात्री लगातार हंगामा भी कर रहे हैं. शनिवार को भी दानापुर स्टेशन पर यात्रियों ने बवाल मचाया है. सभी यात्री खाने और गाड़ी के विलंब से चलने की वजह नाराज दिखे.

स्टेशन परिसर पर किया हंगामा
दरअसल, दूसरे प्रदेशों से लंबी यात्रा तय कर कई लोग शनिवार को दानापुर स्टेशन पहुंचे. यहां उन्हें खाना नहीं मिले, जिससे सभी आक्रोशित हो गए और स्टेशन परिसर पर हंगामा करने लगे. यात्रियों ने बताया कि जब से ट्रेन चली है तब से खाने और पीने की कोई सुविधा नहीं मिली है. ट्रेन चलती है और वैसे जगह रूकती है, जहां पर खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं होती है. किसी भी स्टेशन के आउटर पर कुछ भी नहीं मिलता है. इस कारण उनलोगों को काफी परेशानी हुई.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी
यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें सरकार की तरफ से रास्ते भर किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिली. ट्रेन के सभी लोग भुखे-प्यास अपने स्थान तक पहुंचे हैं. यही कारण है कि उन्हें हंगामा करना पड़ा. इस दौरान यात्रियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details