पटना:सरकार के आदेश के बाद पटना एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अमृतसर के लिए विमान का परिचालन शुरू किया गया है. अमूमन मुम्बई और दिल्ली से आने वाले विमानो में यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है.
दिल्ली और मुंबई से विमानों से काफी संख्या में लोग आ रहे हैं पटना, जाने वालों की संख्या काफी कम - दिल्ली से पहुंच रहे प्रवासी
कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. लेकिन सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण में यात्रियों के लिए कुछ छूट दी है. ऐसे में दिल्ली और मुंबई से लगातार लोग विमानों से पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में जा रहे हैं.
दिल्ली और मुंबई से एयरपोर्ट पहुंच रहे यात्री
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. लेकिन सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण में यात्रियों के लिए कुछ छूट दी है. ऐसे में दिल्ली और मुंबई से लगातार लोग विमानों से पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में जा रहे हैं. वहीं, हॉटस्पॉट से आने वाले लोगों की पटना एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की ओर से लगातार थर्मल स्क्रिनिंग की जा रही है.
पटना से बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या कम
एयरपोर्ट पर पेड टैक्सी भी चलाया जा रहा है. जिसका उपयोग कर लोग अपने घर जा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को चेकअप के बाद खुद होम क्वॉरंटाइन करने की अपील की जा रही है. कोरोना संक्रमण काल में विमान के परिचालन में देखा जा रहा है कि पटना से बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम है.