पटना:मसौढ़ी स्थानीय थाना क्षेत्रमें निसियावां मुसहरी के समीप पाइन में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. प्राप्त सूचना के अनुसार मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सरवां गांव निवासी अधेड़ अधिक शराब पीकर शौच लिए गया था तभी उसका पैर फिसल गया.
यह भी पढ़ें-गंगा स्नान करने गए 3 दोस्तों में से 2 की मौत, 1 को स्थानीय लोगों ने बचाया
पाइन में डूबने से मौत
शराब के नशे में पैर फिसल जाने के कारण अधेड़ गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना मंगलवार की सुबह की है. प्राप्त सूचना के अनुसर मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सरवा गांव निवास प्रदुमन प्रसाद सिंह के पुत्र 37 वर्षीय राजीव रंजन कुमार दिनभर शराब पिए हुये रहता था.
पैर फिसलने से हादसा
अचानक पैर फिसल जाने से राजीव गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई. घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.