पटनाः मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के तापमानमें 1-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई और कनकनी भरी ठंड महसूस हुई. पिछले 24 घंटे में प्रदेश का सवार्धिक अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस छपरा का और सबसे कम न्यूनतम तापमान किशनगंज का 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारीःपटनामौसम विभाग ने अगले 3-4 घंटे के दौरान कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. नालंदा, शिवहर और मोताहारी जिले के कुछ हिस्सों में तेज मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी. विभाग ने चेतावनी दी है इस समय खुले में बाहर ना जाएं और उंचे पेड़ों एवं बिजली के खंभों से दूर रहें. साथ ही आग्रह है कि सतर्क और सावधान रहें. पक्के मकान की शरण लें. किसान खेतों में इस समय ना जाएं.
अगले 24 घंटे में क्या होगा मौसम का हालः चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण अगले 24 घंटे में राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण पश्चिम भागों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक आज भी ज्यादातर जिलों में बारिश की होगी. 7-8 दिसंबर को पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भागलपुर, जमुई, बांका, खगड़िया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, कटिहा, सहरसा और पूर्णिया समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.