बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में धूमधाम से मनाई जा रही रामनवमी, महावीर मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु - महनीर मंदिर

पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन के लिए शुक्रवार शाम से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

महावीर मंदिर

By

Published : Apr 13, 2019, 7:28 AM IST

पटना: देशभर में रामनवमी को लेकर धूम है. पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए शुक्रवार शाम से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. रामनवमी को लेकर भक्तों में काफी उत्साह दिख रहा है. मंदिर को पूरे तरीके से सजाया गया है. हनुमान मंदिर में रात 2:00 बजे से ही जय श्री राम के नारा लगना शुरू हो गया था.

2 किमी तक लगी भक्तों की कतार
बता दें कि मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों की लाइन करीब 2 किलोमीटर तक लगी रही. रात 12:00 बजे के बाद महावीर मंदिर गेट से लेकर जीपीओ गोलंबर तक महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की लाइन लग गई.

भगवान महावीर के दर्शन को उमड़े भक्त


रात दो बजे खुला कपाट
रात 2:00 बजते ही मंदिर के उत्तरी द्वार से श्रद्धालुओं का महावीर मंदिर में प्रवेश होना शुरू हो गया. मंदिर का कपाट खुलते ही हनुमान जी के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. भगवान महावीर की आरती खत्म होते ही लोगों ने जमकर श्रीराम के जयकारे लगाए.

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतेजाम
मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए परिसर में दो प्रवेश द्वार बनाए गए थे. जिसमें एक गेट से महिला और दूसरे से पुरूष श्रद्धालु को एंट्री दी गई. वहीं जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती देखने को मिली. मंदिर में 150 दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी के साथ कम्युनिटी पुलिस, बिहार पुलिस और सैफ के जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी.


सीसीटीवी से रखी जा रही गई नजर
वहीं विधि व्यवस्था को संभालने के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क, जीपीओ गोलंबर, महावीर मंदिर परिसर और डाक बंगला चौराहा सहित अन्य कई जगहों पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया था. इसके लिए अतिरिक्त 48 सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे इलाके की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details