पटना:राजधानी से सटे ग्रामीण इलाकों में इन दिनों मनरेगा मजदूरों का स्थिति बदहाल है. सभी मजदूर भुखमरी की कगार पर हैं. ऐसे में अब लोग सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. देशभर में लगे लॉकडाउन के बाद से अब तक सबसे ज्यादा आर्थिक संकट और रोजगार के लिए परेशान होने वाले मनरेगा मजदूर हैं.
ये भी पढ़ें:कोविड संकट के बाद नई नौकरियां और करियर
मजदूरों की स्थिति बेहद खराब
मनरेगा योजना के अंतर्गत हजारों मजदूरों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल की बात करें तो मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन के अंतर्गत सभी मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. वित्तीय वर्ष के अनुसार कुछ आहार की खुदाई चल रही है. जिसमें कुछ मनरेगा मजदूरों को काम मिला है. लेकिन हजारों मजदूर हैं, जिन्हें अभी तक मनरेगा के तहत काम नहीं मिला है. जिसके कारण वे जैसे-तैसे अपना जीवन का गुजारा कर रहे हैं. वहीं कई ऐसे मजदूर हैं, जिन्हें रोजगार नहीं मिलने से कई तरह की समस्या हो रही है.