पटना:पटना में मेट्रो सेवा शुरू करने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. इसकी तैयारी भी अब पूरी कर ली गई है. लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने पटना मेट्रो का शिलान्यास किया था. काम शुरू करने के लिए हर स्तर पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई. पटना मेट्रो का ऑफिस अब खुल चुका है. अब यहां कर्मचारियों की नियुक्ति का काम चल रहा है.
2019 के लोकसभा चुनाव में आचार संहिता को लेकर काम थोड़ा धीमा जरूर पड़ा था. लेकिन, चुनाव खत्म होते ही विभाग ने मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. डीपीआर तैयारी भी लगभग फाइनल हो चुकी है. अब इसमें गति लाने के लिए अधिकारी और कर्मचारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं. जिसमें भूमि अधिग्रहण लागत सहित परियोजनाओं का संशोधित अनुमानित लागत के साथ 19,500 करोड़ रुपए है. इसके लिए सरकार हर संभव मदद करने के लिए तैयार है.