बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा और दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जनवरी से शुरू होगा काम, पटना एयरपोर्ट से जुड़ेगी मेट्रो लाइन

'पटना एयरपोर्ट के लिए कुछ और जमीन चाहिए थी. इस बाबत चर्चा हुई है. रनवे के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को अतिरिक्त जमीन चाहिए. ये जमीन तकरीबन 22 एकड़ है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने खुद मेट्रो की कनेक्टिविटी की बात रखी है.'

जानकारी देते मुख्य सचिव दीपक कुमार
जानकारी देते मुख्य सचिव दीपक कुमार

By

Published : Nov 29, 2019, 6:06 PM IST

पटना: भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन अरविंद सिंह के साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बैठक की है. इसमें पटना एयरपोर्ट से मेट्रो चलाने जैसे अहम प्रस्तावों को रखा गया है. बैठक की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि इसके लिए तकनीकी सर्वे कराए जाने पर सहमति हुई है.

शुक्रवार को हुई बैठक के बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि पटना, बिहटा, दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि जनवरी तक बिहटा एयरपोर्ट का टेंडर जनवरी में हो जाएगा. जनवरी के सेकेंड हॉफ तक दरभंगा में एयरपोर्ट के टेंडर का काम शुरू होगा. वहीं, पूर्णिया एयरपोर्ट के बारे में बताते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि लैंड इक्वेशन का काम जनवरी तक पूरा हो जाएगा. पूर्णिया के लिए निजी एयरलाइन कंपनियों से कोई ऑफर नहीं आया है. वो आते ही काम शुरू होगा.

जानकारी देते मुख्य सचिव दीपक कुमार

पटना एयरपोर्ट से जुड़े मेट्रो- एयरपोर्ट अथॉरिटी
पटना एयरपोर्ट के लिए कुछ और जमीन चाहिए थी. इस बाबत चर्चा हुई है. रनवे के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को अतिरिक्त जमीन चाहिए. ये जमीन तकरीबन 22 एकड़ है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने खुद मेट्रो की कनेक्टिविटी की बात रखी है. नेहरू पथ से एक मेट्रो टर्मिनल एयरपोर्ट के लिए जाए, ऐसी मांग एयरपोर्ट अथॉरिटी ने की है. इस पर हमें कोई अपत्ति भी नहीं है. लेकिन टेक्नकली इसे देखने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details