बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम विभाग की किसानों को सलाह- मई महीने में रहें एक्टिव वर्ना बर्बाद होगी फसल - फसल बर्बाद

राज्य में बदलते मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि मई महीने में एक से 3 दिन के अंतराल पर बारिश होती रहेगी. उन्होंने किसानों को सचेत रहने को कहा है.

Meteorologist
Meteorologist

By

Published : May 11, 2020, 5:23 PM IST

पटना: मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों में आए दिन आंधी और बारिश देखने को मिल रही है. इसको लेकर सोमवार को मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि दिसंबर से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को रात में बारिश होने से राहत मिली है.

मैसम वैज्ञानिक ने दी जानकारी

किसानों को सलाह
पटना स्थित डॉप्लर सेंटर मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि पूरे मई महीने में एक से तीन दिन के अंतराल पर बारिश के साथ आंधी तूफान होती रहेगी. आनंद शंकर ने किसान भाइयों के लिए भी संदेश दिया है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि जो लोग हार्वेस्टिंग कर रहे हैं वो लोग अपना काम एक दिन में कर लें और अपनी फसल को ढक कर रखें. अभी मौसम काफी एक्टिव है और बारिश होती रहेगी, जिसकी वजह से उनकी फसल भी खराब हो सकती है.

बगानों को भी हुआ नुकसान
बता दें कि पिछले दिनों हुई बैमौसम बरसात ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है. किसानों का कहना है कि असमय तेज आंधी के साथ हुई वर्षा से उनकी गेंहू की फसल बर्बाद हो गई. वहीं आम और जामुन की बागवानी करने वालों की भी शिकायत है कि उनके मंजर गिर गए जिससे उन्हें काफी घाटा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details