पटना: बिहार में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. जून के महीने में गर्मी ने बीते 10 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के 10 जिलों में 43 डिग्री अथवा इससे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. दो दर्जन से अधिक जिले हीटवेव के चपेट में है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश के 2 दर्जन से अधिक जिलों के लिए गुरुवार को हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, जिसमें पटना समेत 12 जिलों में सीवियर हीटवेव का अलर्ट है. मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून में देरी और गर्म पछुआ हवा के प्रभाव के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
पढ़ें-Bihar Weather Update: हीटवेव की चपेट में कई जिले, गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी
पटना में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री के पार: अगले 3 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने का भी पूर्वानुमान है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में शेखपुरा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है वहीं पटना में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को पटना में अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार रहने की संभावना है. गुरुवार के दिन के लिए मौसम विभाग ने पटना, पूर्णिया, सुपौल, फारबिसगंज, नवादा, भोजपुर, सारण, कटिहार, खगड़िया जैसे 2 दर्जन से अधिक जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है जिसमें कई जिलों में सीवियर हीटवेव का पूर्वानुमान है.
घर से बाहर निकलने से करें परहेज: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो वर्तमान मौसमी विश्लेषण से पता चला है कि एक ट्रफ समुद्र तल से औसत 0.9 किलोमीटर ऊपर उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश से कर्नाटक तक फैला हुआ है. इसके प्रभाव से प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा और प्रदेश के अधिकांश जिलों में हीटवेव का कंडीशन बना रहेगा. हीटवेव के पूर्वानुमान को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि दिन के समय घर से बाहर निकलने से परहेज करें. घर के बाहर कटोरी अथवा बाल्टी में पशु पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध करें ताकि भीषण गर्मी में पशु को प्यास लगने पर पानी मिल सके. भीषण गर्मी में यदि जरूरी पड़ने पर घर से बाहर निकलना पड़ रहा है तो प्रचुर मात्रा में पानी पीकर निकले और अपने साथ पानी की बोतल अवश्य रखें इसके अलावा सर को छाते अथवा तौलिया से ढ़ककर निकले.