पटना: रविवार को एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आकाश में बादल छाए रहेंगे. साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
पटना: मौसम विभाग का अलर्ट, सर्द हवा के साथ आकाश में छाए रहेंगे बादल - cold in bihar
10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. जिससे रविवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
बारिश होने की संभावना
पिछले कुछ दिनों से लोगों को ठंड से राहत जरूर मिली थी, क्योंकि 14 जनवरी से हल्की धूप निकली हुई थी. लेकिन रविवार को अचानक मौसम फिर से सर्द दिखा. साथ ही, आकाश में बादल छाए हुए हैं. जिससे बारिश होने के भी आसार नजर आ रहे हैं.
हवा के कारण बढ़ी कनकनी
10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. जिससे रविवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि इससे न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है तो अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस.