पटना: मौसम विभाग ( Meteorological Department ) ने बिहार के 8 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट ( Bihar Weather Alert ) जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, बक्सर, जमुई, बेगूसराय, नालंदा, गोपालगंज और सिवान के लिए अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें -जरा संभल के! इन 6 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना, तात्कालिक अलर्ट जारी
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.
यह भी पढ़ें -मानसून ने पकड़ी रफ्तार, बिहार में अगले 48 घंटे के अंदर दे सकता है दस्तक, अलर्ट जारी
दरअसल, इस साल बिहार में 15 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है. जिसका असर अभी से ही दिखने लगा है. इससे पहले मौसम विभाग ने 6 जिलों पटना, सिवान, सारण, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल के लिए अलर्ट जारी किया था. वहीं, इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. इससे किसानों को राहत मिल सकती है.