बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों में जारी किया अलर्ट, बिजली के साथ बारिश की संभावना - तात्कालिक अलर्ट जारी

बिहार के मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग ने इन जिलों में मेघ गर्जन, बिजली के साथ बारिश की संभावना जतायी है. मानसून समय के आने और बारिश की वजह से इस बार अच्छी फसल की उम्मीद है.

weather department
मौसम विभाग

By

Published : Sep 8, 2020, 3:12 PM IST

पटना:मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन जिलों में 2 से 3 घंटों के दौरान मेघ गर्जन, वज्रपात और बिजली के साथ बारिश की संभावना है.

बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बिहार के खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, सीतामढ़ी, दरभंगा नालंदा, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, रोहतास,सीवान सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पटना, बेगूसराय, भोजपुर और बक्सर के लिए अलर्ट जारी किया है.

मॉनसून की गतिविधि
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मानसून की गतिविधि सुस्त हो गई थी. लेकिन सोमवार से बिहार में मौसम की गतिविधि फिर से सामान्य हो गई है. जिस वजह से राज्य के अनेक जिलों में बारिश हो रही है. बिहार में चार दिन पहले मानसून में रफ्तार पकड़ी है. सभी जिलों में रुक-रुककर हल्की और मध्यम बारिश हो रही है. यह अगले दस दिनों तक जारी रहेगा. बिहार में अब तक औसत से करीब 35 प्रतिशत अधिकारी बारिश हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details