पटना:मौसम विभाग ने पश्चिमी चंपारण जिले के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट पश्चिम चंपारण जिले के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे के लिए जारी किया गया है.
ये भी पढे़ं- मौसम विभाग का पूर्वानुमान, आने वाले 2 दिनों में राज्य में बिजली के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम चंपारण के कुछ भागों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान मेघगर्जन, वज्रपात और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने यह भी बताया कि उन भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है.
मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया अलर्ट तापमान में बढ़ोत्तरी जारी
बता दें कि बिहार में मौसम पिछले कई दिनों से काफी शुष्क बना हुआ है. हालांकि तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार को पूर्वानुमान में बताया था कि बिहार के कुछ जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.