बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने पटना और भोजपुर के लिए जारी किया अलर्ट - weather alert

पटना और भोजपुर जिले को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि इन जगहों पर हल्की बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है.

meteorological department issued alert for patna and bhojpur district
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By

Published : May 27, 2020, 12:26 AM IST

पटना:मौसम विभाग ने राजधानी पटना और भोजपुर जिले के कुछ भागों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि इन जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 30 से 40 किलोमीटर प्रित घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.

मौसम विभाग, पटना

बता दें कि बिहार में पिछले 4 दिनों से तापमान लगभग 40 डिग्री के आसपास रहा है. गर्मी काफी अधिक पड़ी. वहीं, इस गर्मी को लेकर भी मौसम विभाग ने जानकारी दिया था कि आने वाले 4 से 5 दिनों में काफी गर्मी बढेगी और तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है.

मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया अलर्ट

मंगलवार की देर रात अलर्ट जारी

इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर में जानकारी दी थी कि गर्मी वाले दिन के बाद मौसम के तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. इसी कारण से मौसम विभाग ने मंगलवार की देर रात फिर से अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details