बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि बारिश लगभग 64.5 एमएम से अधिक हो सकती है. लिहाजा स्थानीय स्तर पर सचेत रहने की जरूरत है.

मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

By

Published : Jun 22, 2020, 4:38 PM IST

पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें पटना, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर जहानाबाद, अरवल, वैशाली, सारण, भोजपुर और बक्सर शामिल है. इन जिलों के कई भागों में अगले दो से 3 घंटों में मेघ गर्जन, व्रजपात और बारिश होने की संभावना है.

मानसून के कारण बिहार में इन दिनों काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. इस साल अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जून महीने में ही बारिश सामान्य से 60 फीसदी अधिक हो चुकी है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान के हिसाब से बताया था कि आने वाले 5 दिनों में 3 दिनों तक बिहार के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.

मौसम वैज्ञानिक शंकर ने दी जानकारी
मौसम वैज्ञानिक शंकर ने बताया था कि इस मानसून में बारिश अधिक होगी. जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. बारिश लगभग 64.5 एमएम से अधिक हो सकती है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि आने वाले 2 सप्ताह तक बिहार में इसी तरह बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद से ही बिहार के कई जिलों के हिस्सों में तेज बारिश शुरू भी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details