बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी, गर्जन-आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना

बिहार मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने अलर्ट जारी कर सभी को सचेत रहने को कहा है.

पटना
पटना

By

Published : Sep 24, 2020, 2:28 PM IST

पटना:मौसम विभाग ने बिहार के 10 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. बिहार के पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर ,पटना ,सिवान, सारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, भागलपुर के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के हिंदुओं में अगले दो से 3 घंटों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बुधवार देर शाम ही बिहार के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी किया था. बिहार के अधिकांश जिलों में आकाशीय बिजली, मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब बिजली चमके या बादल गरजे तो लोग घर से बाहर ना निकले और अगर बाहर हैं तो पक्के के मकान में शरण लें.

मौसम की बढ़ेगी सक्रियता
बता दें कि विभाग ने पहले ही सूचित किया था कि बंगाल की खाड़ी से उठा निम्न दबाव का क्षेत्र उड़ीसा से होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है. इसकी दिशा उत्तर पश्चिम की तरफ जा रहा है. जिसके प्रभाव से पूरे बिहार में आने वाले दिनों में मौसम की सक्रियता देखने को मिलेगी. बारिश की गतिविधियां 24 और 25 सितंबर को व्यापक हो सकती है. विभाग ने गंगा नदी और तराई वाले जिलों में भारी वर्षापात की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details