पटना: बिहार में मानसून पूरी तरीके से सक्रिय है. कई जिलों में मंगलवार दोपहर से ही वर्षा हो रही है. वहीं राजधानी में भी मंगलवार दोपहर से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में मानसून की सक्रियता थोड़ी बढ़ी है, जिसके कारण विभिन्न जगहों पर बारिश हो रही है.
बिहार के उत्तर-पश्चिमी जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - patna latest news
मौसम विभाग ने छह जिलों में अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक बिहार के छह जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही अक्षीय रेखा
मानसून की अक्षीय रेखा बिहार के डेहरी, झारखंड के धनबाद के ऊपर से गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है. उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था, वह कमजोर पड़ गया है. इसके कारण बिहार में नमी युक्त प्रवाह बना हुआ है, जिसके कारण बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे.
छह जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर पश्चिम बिहार में गरज के साथ मध्यम से भारी दर्जे की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज बिहार के छह जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पटना पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.