पटना: बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग लगातार आमजनों और प्रशासन को इसके लिए अलर्ट जारी कर रहा है. ताजा अनुमान के मुताबिक आने वाले 5 दिनों में बिहार में हेवी रेनफॉल होने की आशंका है.
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि बिहार में वेदर काफी एक्टिव है. जिस वजह से इस बार बारिश और थंडर स्टॉर्म काफी बनेंगे. उन्होंने बताया कि जून महीने में नॉर्मल से 70% अधिक बारिश हो चुकी है. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
सभी जिलों में अच्छी बारिश की संभावना
इस साल बिहार में मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है. अगर जून महीने की बात करें तो बारिश इस साल काफी अधिक हुई है. गुरुवार को भी बिहार के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. पूरे बिहार के नॉर्थ साइड और सीमांचल के तरफ अगले 5 दिनों तक काफी अधिक वर्षा होगी.
आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक लोगों से पैनिक न होने की अपील
ईटीवी भारत के माध्यम से मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने लोगों से अपील की है कि वे पैनिक ना करें. घबराने की जरूरत नहीं है. बस थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. जब बारिश हो और आंधी तूफान आए तो किसी ऊंचे पेड़ के नीचे ना खड़े रहें. बिजली गिरने का खतरा बन सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद सभी एजेंसी को अलर्ट पर कर दिया गया है. खासकर वैसे क्षेत्र जो निचले स्तर पर हैं, वहां पानी लगने का खतरा ज्यादा है.