बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पर मेहरबान मॉनसून! अगले 5 दिनों तक होगी अच्छी बारिश - Monsoon rain

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मॉनसूनी बारिश शुरू हो चुकी है. जून के महीने में बारिश सामान्य से 60% अधिक हो चुकी है. अगले दो सप्ताह तक भी राज्य के कई भागों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

patna
पटना

By

Published : Jun 20, 2020, 7:48 PM IST

पटना: बिहार में गुरुवार से मौसम में बदलाव आ गया है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में मॉनसून प्रवेश कर चुका है और ये अपने चरम पर है. जून महीने में बारिश सामान्य से 60% अधिक हो चुकी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से आने वाले 3 से 5 दिनों तक बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी.

मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि बिहार के कई हिस्सों में अगले 3 दिनों तक अच्छी बारिश होगी. चौथे दिन बारिश कुछ कम होगी और फिर पांचवें दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों तक बिहार में मौसम एक्टिव रहेगा और बारिश सामान्य से अधिक होगी. बिहार के कुछ जिलों में हेवी रेनफॉल भी हो सकता है.

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना

2 सप्ताह तक बारिश होने की उम्मीद
वहीं उन्होंने बताया कि किसानों के लिए मौसम काफी अनुकूल रहने वाला है. किसानों को मौसम का काफी लाभ मिलेगा. लोगों को भी गर्मी से राहत जरूर मिलेगी, लेकिन सिटी के इलाके जहां जलजमाव हो जाता है, वहां लोगों को जागरूक रहना होगा. ताकि जलजमाव ना हो. बारिश 64.5 मिमि से अधिक हो सकती है. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले 2 सप्ताह तक बिहार में इसी तरह बारिश होने के आसार हैं.

देखें रिपोर्ट

बारिश से पटना में जलजमाव
बता दें कि इस बार बिहार पर मॉनसून मेहरबान है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की ट्रफ लाइन राज्य से होकर ही गुजर रही है. इस कारण प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. राजधानी पटना में गुरूवार की रात जमकर बारिश हुई. जिस कारण से शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के विभिन्न भागों में इसी तरह बारिश होगी. खासकर आरा, बक्सर व कैमूर के आसपास के जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details