पटना:बिहार में पिछले 4 दिनों से मौसम की गतिविधि काफी सक्रिय बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार भारती ने बताया कि बीते कुछ दिनों से मानसून की गतिविधि पूरी तरह से सक्रिय रही है और हर दिन राज्य में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है.
मौसम वैज्ञानिक ने दी जानकारी
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार भारती ने बताया कि विगत 24 घंटों में राज्य की लगभग सभी जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है, साथ ही कुछ जिलों में मूसलाधार वर्षा दर्ज की गई, जिनमें सबसे ज्यादा वीरपुर 15 सेंटीमीटर, तैयबपुर 14 सेंटीमीटर, किशनगंज 12 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि 1 जून से 26 सितंबर तक मानक के अनुसार 994 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी, जो इस बार 1,262 मिलीमीटर दर्ज की गई.
पूर्वी बिहार में भारी बारिश की है संभावना
शैलेंद्र भारती ने बताया कि इस बार बिहार में सामान्य से 27 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि आज मानसून की अक्षीय रेखा पूर्वी बिहार से होते हुए उत्तर भारत की ओर जा रही है, जिस वजह से पूर्वी बिहार के कुछ जगहों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. उन्होंने बताया कि 28 सितंबर से बिहार में वर्षा की औसत कम होगी, लेकिन तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है.