पटना: बिहार में मौसम विभाग ने तत्कालिक अलर्ट जारी किया है. बिहार के 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इनमें प्रदेश के सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गया, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी ,दरभंगा, समस्तीपुर, पटना, अरवल ,औरंगाबाद ,जहानाबाद, भोजपुर शामिल है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के इन 18 जिलों के कुछ भागों में अगले दो से 3 घंटों में मेघ गर्जन, वज्रपात, बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही संपूर्ण बिहार के लिए 3 दिनों का अलर्ट जारी किया है . मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने ये जानकारी दी.
प्रदेश के 18 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया तत्कालीक अलर्ट
मौसम विभाग ने लोगों से भी अपील की है कि लोग उचित सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें. अपने घरों से बाहर कम निकलें. वहीं, मौसम विभाग ने किसानों से अपील की है कि बिजली चमकने या गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देने पर पक्के घर में शरण लें.
मौसम विभाग
सभी एहतियात बरतें
मानसून की अक्षीय रेखा बिहार के पटना और भागलपुर के ऊपर से गुजर रही है, जिस वजह से आने वाले 2 से 3 दिनों में बिहार के अधिकांश जिलों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा और व्रजपात की संभावना व्यक्त की गई थी. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से भी अपील की थी कि जब तेज बारिश होगी और बिजली कड़के, तो लोग अपने घर पर ही रहें और सावधानी के सभी एहतियात बरतें.