पटना: मानसून का सीजन देश में खत्म हो चुका है. लेकिन मौसमी सिस्टम का प्रभाव अभी भी बिहार पर बना हुआ है. यही कारण है कि बिहार में बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि 24 घंटों में बिहार के अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है.
पटना: 72 घंटे के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी, बारिश और वज्रपात की संभावना - बारिश और वज्रपात की संभावना
बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि राज्य के कुछ जिलों में तेज बारिश के वज्रपात की संभावना है.
शैलेंद्र कुमार पटले ने कहा कि राजधानी पटना में 8 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम और सटे उड़ीसा पर बना हुआ है. उसके साथ ही एक चक्रवाती सिस्टम भी बना हुआ है. जो समुद्र तट से करीब 5.8 किलोमीटर ऊपर तक है.
72 घंटों के लिए अलर्ट जारी
मौसमी सिस्टम के प्रभाव से आने वाले 72 घंटों में बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा एवं वज्रपात की संभावना है. राज्य में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है जब बिजली चमके या बादल गरजे तो अलर्ट रहें.