बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम विभाग का अलर्ट: अगले 3 घंटों के दौरान इन दो जिलों में वज्रपात, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना - meteorological alert in jamui nawada

राज्य के दो जिलों के कुछ इलाकों में गरज के साथ मध्यम हल्की बारिश होगी, तो कुछ इलाकों में बिजली गिरने की संभावना जतायी गई है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

ो

By

Published : Apr 29, 2021, 4:48 PM IST

पटना:मौसम विभागने आने वाले 3 घंटों के दौरान राज्य के दो जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश और वज्रपात होने की संभावनाजताते हुए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने नवादा, जमुई जिले के लिए ये अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें:सरकार ने लोगों को जागरूक करने के लिए लगाया पोस्टर, बताया- ऐसे बढ़ेगा ऑक्सीजन लेवल

हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक नवादा और जमुई जिलों के कुछ भागों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी गई है. वहीं कुछ इलाकों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है .

इसे भी पढ़ें:CPIML ने होम्योपैथी चिकित्सा के लिए किया नंबर जारी, प्रसिद्ध डॉक्टर देंगे परामर्श

30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवा

मौमस विभाग के मुबातिक इन जिलों के कुछ भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की संभावना है. आपको बता दें कि बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ था और तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में पहले ही कहा था कि आने वाले अगले दो से 3 दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details