बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन की कवायद: गांधी मैदान में रंगोली बनाकर दे रहे मतदान का संदेश - gandhi maidan

रंगोली को दो दिनों के बाद आमलोग के लिए खोल दिया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से लगातार तरह-तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से पटनावासियों को 19 तारीख के मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

रंगोली का जीपीएस व्यू

By

Published : May 12, 2019, 11:13 PM IST

पटना: मतदान की लाइन टूटे ना, कोई मतदाता छूटे ना... इसी उद्देश्य के साथ राजधानी के गांधी मैदान में रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिला प्रशासन की पूरी टीम जोर-शोर के साथ इस रंगोली को तैयार करने में लगी है.

पटना के गांधी मैदान में 41 हजार 6 सौ स्क्वायर फीट में बनाए जा रहे रंगोली के जरिए मतदान को देश का महापर्व बताते हुए मतदान करने की अपील की जा रही है. वहीं इस काम में लगभग सौ वालंटियर लगाए गए हैं. इसमें आंगनबाड़ी, जीविका कर्मियों के अलावा पटना आर्ट कॉलेज के छात्रों ने भी अहम भूमिका निभाई है.

जानकारी देते जिलाधिकारी

जिला अधिकारी ने दी जानकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया इसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रेरित करना है. आपको बता दें कि सातवे चरण में पटना के कुछ सीटों पर चुनाव होने हैं. इस रंगोली के माध्यम से 19 तारीख को चुनाव में मतदाताओं को चुनाव का संदेश देना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने रंगोली बनाने में लगे वॉलेंटियर्स की तारीफ करते हुए कहा कि ये सभी इस काम में पिछले 14 दिनों लगे हुए हैं. बता दें कि इस रंगोली को दो दिनों के बाद आमलोग के लिए खोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details