बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Meri Mati Mera Desh: अमृत वाटिका के लिए भेजा गया राजेंद्र बाबू के समाधि स्थल की मिट्टी - अमृत उद्यान बनाने का संकल्प

भारतीय जनता पार्टी ने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान में पूरे देश में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की शुरुआत की गई है. इसी के तहत शुक्रवार को राजधानी पटना में देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल से मिट्टी एकत्रित की गई. मिट्टी को एक कलश में जमा कर दिल्ली भेजा जाएगा. जहां बन रहे अमृत उद्यान में लगाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में मेरी माटी मेरा देश अभियान
पटना में मेरी माटी मेरा देश अभियान

By

Published : Aug 11, 2023, 7:45 PM IST

पटना में मेरी माटी मेरा देश अभियान

पटना:पूरे देश में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को राजधानी पटना में बीजेपी के कार्यकर्ताओं नेशहीद स्मारक राजेंद्र बाबू के समाधि स्थल से मिट्टी एकत्रित की गई. अभियान को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा. बीजेपी के कार्यर्ताओं ने मिट्टी को एक कलश में एकत्रित किया. जिसे दिल्ली भेजा गया. जहां अमृत वाटिका में इस मिट्टी को लगाया जाएगा. इस मौके पर बांकीपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक नितिन नवीन भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Ambedkar Jayanti: BJP ने संविधान निर्माता को किया याद, सुशील मोदी बोले- 'कांग्रेस ने कभी नहीं दिया सम्मान'

पटना में राजेंद्र बाबू के समाधि स्थल की मिट्टी:बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत वाटिका बनाने का संकल्प लिया है. निश्चित तौर पर यह एक बड़ा संकल्प है. इसी के तहत पटना के शहीद स्मारक से भी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मिट्टी एकत्रित किया गया है. मिट्टी को कलश में भरकर दिल्ली भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न गांवों से मिट्टी भेजी जा रही है. इसकी शुरूआत 9 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

"भारतीय जनता पार्टी अमृत काल में अमृत उद्यान बनाने के लिए पूरे देश से महापुरुषों के समाधि स्थल एवं उनके कार्यस्थल से मिट्टी जमा की जा रही है. राजधानी पटना में भी देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल से मिट्टी एकत्रित की गई."-नितिन नवीन, बीजेपी विधायक

30 अगस्त को दिल्ली अभियान का होगा समापन: बता दें कि देश के सभी गांवों से मिट्टी दिल्ली लाई जाएगी और उससे कर्तव्य पथ पर एक उद्यान बनाया जाएगा, जिसे अमृत वाटिका नाम दिया जाएगा. ये कार्यक्रम 9 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगा. 30 अगस्त को दिल्ली में इस अभियान का समापन कार्यक्रम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details