बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केरल में मिला बिहार का एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक, परिवार का पता लगाने में जुटी पुलिस - etv news in hindi

बिहार के एक युवक को केरल के पथानामथिट्टा जिले से बरामद (Bihar man recovered from Kerala) किया गया है. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और सिर्फ अपना और अपने राज्य का नाम सही से बता पा रहा है. अगर आपको इस युवक के बारे में कुछ भी पता हो तो नीचे दिए नंबरों पर संपर्क करें..

Mentally challenged Bihar man recovered from Kerala
Mentally challenged Bihar man recovered from Kerala

By

Published : May 18, 2022, 1:41 PM IST

पटना/केरल:पथानामथिट्टा जिले की इलावुमथिट्टा पुलिस (Elavumthitta Police) इन दिनों एक व्यक्ति के परिवारवालों का पता लगाने में जुटी है. यह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त (Mentally challenged Bihar man in Kerala ) बताया जाता है. फिलहाल युवक को मल्लापल्ली के शालोम करुणा भवन में रखा गया है. पुलिस ने अब बिहार में उसके परिवार का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया है. इसके लिए पुलिस की ओर से नंबर भी जारी किया गया है.

पढ़ें- बेगूसराय: बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने की मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की पिटाई

युवक के परिवार को ढूंढ़ रही केरल की पुलिस: पुलिस ने कहा कि युवक की पहचान धर्मपाल (24) के रूप में हुई है. उसने पुलिस को बताया है कि वह बिहार का रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने पुन्नाकुलम इलाके में गंदे कपड़े पहनकर घूम रहे व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचना दी थी. जब लोगों ने उससे बात करने की कोशिश की तो वह पास की एक पहाड़ी पर भाग निकला. बाद में पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उसे एक झाड़ीदार जंगल के अंदर से बरामद किया.

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क: पुलिस ने बताया कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है और केवल अपना नाम और राज्य का नाम सही बता रहा है. इस व्यक्ति की पहचान करने वाला कोई भी व्यक्ति इलावुमथिट्टा पुलिस स्टेशन से 0468-2259300 नंबर पर या जनमैत्री बीट अधिकारी अनवरशाह से 94470 29494 पर संपर्क कर सकता है.

पढ़ें- SC ने मानसिक रूप से कमजोर महिला की गवाही पर भरोसा किया, अभियुक्त की सजा को कायम रखा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details