पटना : अमिताभ बच्चन और उनके पिता प्रख्यात कवि हरिवंश राय बच्चनका पटना से विशेष लगाव था. वह पटना आया जाया करते थे. साथ में अमिताभ बच्चन भी आते थे. जहां हरिवंश राय बच्चन आते थे. उस परिवार से उनका काफी गहरा संबंध था. इस संबंध की नाते पटना के परिवार के बच्चे अजिताभ बच्चन को 'बंटी भैया' कहते थे.
पटना के इस परिवार के यहां आते थे अमिताभ : आज हरिवंश राय बच्चन की 20वीं पुण्यतिथि है और इस मौके पर ईटीवी भारत ने उस परिवार को ढूंढा, जहां हरिवंश राय बच्चन और अमिताभ और अजिताभ बच्चन आया करते थे. परिवार था प्रफुल्ल चंद ओझा का. प्रफुल्ल चंद ओझा 'मुक्त' पटना सिटी के कचोरी गली में आरती मंदिर प्रेस चलाते थे. वहां से आरती पत्रिका निकलती थी. जिसमें उस समय के कवि और लेखक अपनी कविताएं और लेख लिखा करते थे और इस सिलसिले में हरिवंश राय बच्चन अपने पुत्र अमिताभ बच्चन के साथ पटना आते थे.
कई-कई दिनों तक पटना में रुकते थे महानायक : अभी ना तो आरती मंदिर प्रेस रहा और ना ही प्रफुल्ल चंद रहे. लेकिन प्रफुल्ल चंद के पुत्र आनंद वर्धन ओझा से ईटीवी भारत में खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन पटना आते थे तो कई दिनों तक यहां रुकते थे. उस दरमियां आनंद वर्धन ओझा अजिताभ बच्चन को बंटी भैया कहते है . बताते हैं कि अजिताभ बच्चन उस समय 13- 14 साल के थे. इनकी उम्र 4 से 5 साल हुआ थी. अजिताभ बच्चन अक्सर उन्हें छोटे भाई का स्नेह देते थे.
ओझा परिवार से हरिवंश राय बच्चन का था गहरा रिश्ता : आज भले हरिवंश राय बच्चन और प्रफुल्ल चंद्र ओझा इस दुनिया में नहीं है. लेकिन, अमिताभ बच्चन इस परिवार से संबंध निभा रहे हैं. कभी पटना सिटी के कचौड़ी गली में आरती मंदिर प्रेस हुआ करता था जहां हरिवंश राय बच्चन का आना जाना लगा रहता था.
" मैं बचपन से हरिवंश राय बच्चन को देखा हूं. अजिताभ बच्चन का नाम बंटी भैया है. हम बंटी भैया के नाम से ही उनको पुकारा करते हैं. हरिवंश राय बच्चन अपनी पत्नी के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर आए थे. अमिताभ बच्चन जब मेरे ननिहाल पटना सिटी कचौड़ी गली आए थे तो उस समय अमिताभ बच्चन की उम्र 13 से 14 वर्ष होगा और मेरी उम्र 4 से 5 वर्ष होगी. उस समय मैं बच्चन जी के साथ पूरा दिन बिताया था. अमिताभ बच्चन जी चिड़िया मारने वाला बंदूक और गुब्बारा वाला बतख लेकर घूमते थे उनके पीछे-पीछे मैं घूमता था."-आनंद वर्धन