बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित घर पर बनेगा स्मारक, परिवार ने जारी किया भावुक लेटर - पटना में सुशांत सिंह राजपूत का स्मारक

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित घर को स्मारक बनाया जाएगा. साथ ही सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की भी स्थापना की जाएगी.

patna
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत

By

Published : Jun 27, 2020, 8:47 PM IST

पटना: बिहार के रहने वाले बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की घटना से पूरे देश में शोक की लहर है. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की तरफ से एक भावुक लेटर जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की यादों को संजोने के लिए सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना की जाएगी.

सुशांत की तस्वीर के पास बैठे उनके पिता

बड़े सपने देखने का शौक
राजधानी पटना स्थित जिस घर में उनका बचपन बीता है, वहां उनका स्मारक भी बनाया जाएगा. दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि आपके लिए सुशांत सिंह राजपूत और हमारे लिए एकलौता और दुलारा गुलशन. खुला दिल, बातूनी और तेज दिमाग. हर चीज को लेकर जिज्ञासु, हर बात को लेकर उत्सुक, बड़े सपने देखने और उन्हें सच कर दिखाना उनका शौक था.

'परिवार के बड़ों का गौरव'
परिवार के बड़ों का गौरव और बच्चों के लिए प्रेरणा पुंज थे. एक दूरबीन हमेशा साथ रखते थे. शनि ग्रह के छल्ले को निहारने का शौक जो था. हमें यह मानने में अर्से लग जाएंगे कि उनकी सहज हंसी अब कभी हमारे कानों में नहीं गूंजेगी. विज्ञान की बातें हमें समझाने की उनकी ललक, हमें फिर कभी देखने को नहीं मिलेगी. वे परिवार में कभी ना भरी जा सकने वाली रिक्तियां छोड़ गए हैं. इस शून्य से हम स्तब्ध हैं

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने जारी किया भावुक लेटर

प्रशंसकों से करते थे प्यार
लेटर में आगे लिखा है वे अपने प्रशंसकों से बेहद प्यार करते थे. आप सब ने हमारे गुलशन पर जो असीम प्रेम बरसाया है, उसके लिए हम हृदय से कृतज्ञ हैं. अब वह हमारे साथ नहीं हैं. उनकी स्मृति को संजोने के लिए हमने सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना की है. उद्देश्य सुशांत के पसंदीदा क्षेत्र जैसे कि सिनेमा, विज्ञान और खेल में उभरती प्रतिभाओं को समर्थन और प्रोत्साहन देना है.

पटना में बीता बचपन
सुशांत का बचपन पटना के राजीव नगर में बीता था और उनकी आवास को हम उनका स्मारक बनाने जा रहे हैं. जहां उनके हजारों किताबों, दूरबीन, गिटार, फर्नीचर और अन्य चीजों को प्रदर्शित करने का विचार है. जिससे सुशांत के दिल का रिश्ता उनके प्रशंसकों के साथ हमेशा बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details