बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: शहीद को मिला सम्मान, जिस स्कूल में पढ़ता था उसी की जमीन पर बना शहीद जवान विकास का स्मारक - ETV bharat news

राजधानी पटना के मसौढ़ी के भलुवा निवासी शहीद जवान विकास कुमार की शहादत पर आईटीबीपी के अधिकारियों ने बड़ा सम्मान दिया है. जवान के पैतृक गांव में उनके नाम पर शहीद स्मारक और गांव की सड़क को उनके नाम पर कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में बना शहीद जवान विकास कुमार का स्मारक
मसौढ़ी में बना शहीद जवान विकास कुमार का स्मारक

By

Published : Mar 29, 2023, 4:48 PM IST

पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के 49वीं बटालियन ने शहीद जवान विकास कुमार को सम्मान दिया. आइटीबीपी के अधिकारियों ने उसके पैतृक गांव मसौढ़ी के भलुआ में शहीद जवान के नाम पर शहीद स्मारक का अनावरण (Martyr Soldier Memorial in Masaurhi) किया. साथ-साथ गांव के मुख्य सड़क को शहीद विकास मार्ग का नामांकरण किया गया है. बता दें कि भलुआ मध्य विद्यालय के छात्र होने के नाते उसी स्कूल की जमीन पर उस शहीद जवान का स्मारक बनाया गया है.

ये भी पढ़ें : पटना: शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा उसके पैतृक गांव, गणिनाथ घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

परिजनों को प्रशस्ति पत्र दिया गया:मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के नंद ठाकुर और माता गायत्री देवी का पुत्र विकास कुमार आइटीबीपी में अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान वर्ष 2021 में वीरगति को प्राप्त हुआ था. जिसको लेकर सेनानी छठवीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की तरफ से पूरी अधिकारी की टीम गांव में कैंप किया. वह जिस स्कूल में पढ़ता था, उसी स्कूल की जमीन पर शहीद स्मारक का अनावरण किया और परिजनों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के एलजी पासीघाट पर ड्यूटी के दौरान जवान विकास कुमार शहीद हो गया था.

"शहीद विकास कुमार आइटीबीपी का जवान आरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया था. ऐसे में गृह विभाग के आदेश पर शहीद विकास कुमार के नाम पर गांव में उनका शहीद स्मारक और सड़क में अनावरण किया गया है."- विनोद कुमार सिंह, आईटीबीपी

गांव की सड़क को शहीद विकास कुमार के नाम :इस पूरे कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक गण गांव के मुखिया श्वेता कुमारी, सरपंच सुजीत कुमार अरुण प्रसाद वार्ड सदस्य इसके अलावा आइटीबीपी के एसी विनोद कुमार भारती, इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर लीलन सिंह और 11 पुलिस पदाधिकारियों को टीम के गांव के सैकड़ों लोग शामिल रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details