पटना: राजधानी में हुए जलजमाव के कारण प्रभावित हुए लोगों का गुस्सा अब दिखने लगा है. बीते दिनों सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उप मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया था. राजेंद्र नगर निवासी और एक प्रतिष्ठित एड एजेंसी के मालिक दिलजीत खन्ना इन हालातों में पीड़ितों की मदद को लिए आगे आए. उन्होंने जलजमाव को लेकर पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स एसोसिएशन बनाया.
इस एसोसिएशन के बैनर तले तमाम पटनावासियों की ओर से राज्यपाल और सीएम को ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने इसके जरिए राजधानी के हालातों को लेकर जवाब मांगा है. ईटीवी भारत संवाददाता ने एक्टिविस्ट दिलजीत खन्ना से खास बातचीत की.
दिलजीत खन्ना से मिलने पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता घर होने के बावजूद होटल में रहना पड़ा था
पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स के संयोजक दिलजीत खन्ना ने बताया कि हालात बेहद खराब थे. नारकीय जीवन हो गया था. राजेंद्र नगर में 8 दिनों तक जलजमाव था. जिस कारण वह अपने घर को छोड़कर होटल में रहने को मजबूर थे. इस दौरान ही उन्होंने पीड़ितों को एकजुट कर सरकार से जवाब मांगने की बात सोची.
व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए किया लोगों को एकजुट
दिलजीत खन्ना ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने व्हाट्सएप के जरिए राजेंद्र नगर, लोहानीपुर, कंकड़बाग समेत कई इलाके के लोगों को एकजुट किया. उन्होंने बताया कि सभी पीड़ितों की ओर से मेमोरेंडम बनाकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपा गया है. मेमोरेंडम के माध्यम से उन्होंने पूरे हालातों की सीबीआई जांच या न्यायालय के किसी सिटिंग जज से जांच कराने की मांग रखी है.
व्हाट्सएप (कॉन्सेप्ट इमेज) 'अप्रशिक्षित लोगों ने किया काम इसलिए आई यह नौबत'
संयोजक दिलजीत खन्ना राजधानी के इस हाल के लिए सरकार को दोषी मानते हैं. उन्होंने कहा कि बुडको और एलएनटी ने नमामि गंगे और गैस पाइपलाइन के लिए जो शहर की सड़कों पर काम किया, उसमें काफी अप्रशिक्षित लोग थे. जिन्होंने ड्रेनेज सिस्टम को ब्लॉक कर दिया. जलजमाव की समस्या के लिए एलएनटी और बुडको जैसी कंपनी दोषी है, जिन्होंने गड्ढे खोदने के बाद कहां नाला मिलाना है यह ध्यान नहीं दिया.
जलजमाव से जन जीवन था बाधित मुआवजे की कर रहे हैं मांग
पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स एसोसिएशन की ओर से जो ज्ञापन सौंपा गया है उसके अनुसार संस्था ने नुकसान का आकलन कर मुआवजे देने की मांग की है. साथ ही नाला निर्माण और उड़ाही में सरकारी खजाने से हुए खर्च का श्वेत पत्र भी जारी करने की मांग की है. दिलजीत खन्ना ने बताया कि वह इस मामले पर आगे कोर्ट में भी जाएंगे और पीआईएल दायर करेंगे.
पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स के संयोजक दिलजीत खन्ना से बातचीत