पटना: लोकसभा चुनाव में 'हम' पार्टी करारी हार के बाद संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. 'हम' पार्टी प्रखंड और बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाएगी. वहीं, हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने दर्जनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर जीतन राम मांझी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.
LJP सेकुलर के दर्जनों नेताओं ने थामा HAM का हाथ, मांझी बोले- पार्टी को मिलेगी मजबूती
जीतन राम मांझी ने केंद्र सरकार के नीतियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार सभी क्षेत्रों को प्राइवेट कर रही है. यह आरक्षण खत्म करने का काम किया जा रहा है. इसलिए हमलोग निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की मांग कर रहे हैं.
'हम' पार्टी अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर पार्टी की सदस्यता अभियान तेज कर दी है. लोक जनशक्ति पार्टी सेकुलर के दर्जनों नेताओं ने गुरुवार को हम का हाथ थाम लिया. कुछ दिन पहले ही लोक जनशक्ति पार्टी से अलग होकर लोक जनशक्ति पार्टी सेकुलर का गठन हुआ था.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इस मौके पर जीतन राम मांझी ने कहा कि इन सभी नेताओं को जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही पार्टी 9 अगस्त के बाद सदस्यता अभियान चलाएगी. वहीं. जीतन राम मांझी ने केंद्र सरकार के नीतियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार सभी क्षेत्रों को प्राइवेट कर रही है. यह आरक्षण खत्म करने का काम किया जा रहा है. इसलिए हमलोग निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की मांग कर रहे हैं.