बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में जुलाई से सितबंर तक चलेगा BJP का सदस्यता अभियान - sushil kumar modi

बीजेपी जुलाई से सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाएगी. इसको लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही है.

membership-campaign-of-bjp-in-bihar

By

Published : Jun 28, 2019, 6:37 PM IST

पटना:सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक की गई. इस बैठक में बीजेपी के विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद और पूर्व विधान पार्षद के साथ-साथ प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए. वहीं, बैठक की अध्यक्षता डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने की. वहीं, इस बैठक का नेतृत्व सदस्यता अभियान के प्रभारी विधान पार्षद राधा मोहन शर्मा ने किया.

बैठक में यह लक्ष्य रखा गया कि सदस्यों की संख्या में कम से कम 30% की बढ़ोतरी की जाए . इसको लेकर रणनीति तय की गई. बैठक में बीजेपी के विधायक और पूर्व विधायकों को भी सदस्यता अभियान को तेजी से चलाने का सलाह दी गयी. वहीं, प्रदेश पदाधिकारियों को ही सदस्यता अभियान कार्यक्रम में जगह-जगह जाकर इससे आगे बढ़ाने में सहयोग देने की बात कही गई.

बीजेपी की बैठक

जुलाई से सितंबर तक चलेगा सदस्यता अभियान
सदस्यता अभियान को लेकर सभी जिला प्रभारी का भी चुनाव किया गया. चुने गए प्रभारियों से कहा गया कि 6 जुलाई से चलने वाले सदस्यता अभियान को सुचारू ढंग से चलाएं. आपको बता दें कि बिहार बीजेपी ने जुलाई से लेकर सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाएगी. इसमें सदस्य की संख्या 30 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. बिहार में बीजेपी के लगभग 72 लाख सदस्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details