पटना:खगड़िया लोकसभा सीट से लोजपा प्रत्याशी महबूब अली कैसर चुनाव जीते हैं. चुनाव जीतने के बाद वह एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. दिल्ली जाते वक्त पत्रकारों से बातचीत करते हुए. उन्होंने कहा कि पूरे देश में लोगों ने जाति और धर्म से अलग हटकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुनने के लिए जनादेश दिया है.
महबूब अली कैसर ने कहा कि निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ा परिवर्तन है. अब लोग सिर्फ और सिर्फ विकास पर ही वोटिंग कर रहे हैं. निश्चित तौर पर भारत में यह बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार और राज्य में नीतीश कुमार की सरकार ने मिलकर विकास किया है. तो निश्चित तौर पर राज्य की जनता ने इस विकास को मत में बदल दिया है और अपना वोट एनडीए उम्मीदवारों को दिया है.
जाति-धर्म से उपर उठकर वोट