पटना: प्रदेश में आज से टीकाकरण का मेगा अभियान (Patna Mega Vaccination Drive) शुरू हो गया है. इसके तहत राजधानी पटना में टीकाकरण को लेकर एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. इसमें सभी जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन दी जानी है. अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों और जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को विशेष तौर पर टीका लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Corona Vaccination: आज से बिहार में मेगा अभियान, 3 माह में 6 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य
टीकाकरण का मेगा अभियान शुरू
पटना जिला सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि आज से टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू हुआ है. इस अभियान के तहत जल्द से जल्द जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन संपन्न कराने का लक्ष्य रखा गया है.
'इस अभियान के तहत पंचायत स्तर तक तैयारी पूरी की गई है और जीविका दीदियों और उनके परिजनों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा शिक्षक और उनके परिजनों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है. आम लोगों के लिए पूर्व की भांति जो वैक्सीनेशन सेंटर चल रहे हैं, उन पर वैक्सीनेशन के लिए लोगों की संख्या बढ़े इसको लेकर भी जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.'-डॉ विभा कुमारी, सिविल सर्जन