बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में खुलेगा मेगा फूड पार्क, 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार- शाहनवाज हुसैन - केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह

केंद्र सरकार ने बिहार में एक मेगा फूड पार्क को मंजूरी देकर प्रदेश के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में 400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेगा फूड पार्क को मंजूरी देने की घोषणा की है.

NEW DELHI
मुजफ्फरपुर में खुलेगा मेगा फूड पार्क

By

Published : Apr 5, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 4:07 PM IST

नयी दिल्ली/पटना:बिहार के उद्योग मंत्रीऔरवरिष्ठ बीजेपी नेताशाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को धन्यवाद देता हूं. बिहार को बड़ी सौगात मिली है. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में मेगा फूड पार्क खुलेगा. 400 करोड़ रुपए की लागत से मेगा फूड पार्क बनेगा. यह बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि है.

मुजफ्फरपुर में खुलेगा मेगा फूड पार्क

ये भी पढ़ें...वली रहमानी के निधन पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने जताया दुख

'5000 लोगों को रोजगार मिलेगा. हम लोग 109 करोड़ रुपये इसमें खर्च करेंगे. इसमें कुल 30 इंडस्ट्रीज लगेंगे. मतलब 30 यूनिट होंगे. इसमें 300 करोड़ खर्च होगा. सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा. नॉर्थ बिहार को बहुत बड़ा तोहफा केंद्र की नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने दिया है. पीएम मोदी को हमेशा से बिहार से विशेष लगाव रहा है. वह चाहते हैं कि बिहार में तेजी से विकास हो और लोगों को रोजगार मिले. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मैंने इसकी जानकारी आज सुबह ही दी थी. हमने बताया था कि बिहार को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. उन्होंने खुशी व्यक्त की.- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

ये भी पढ़ें...बिहार के उद्यमियों को नहीं होगी कोई समस्या, सभी का निदान करेगी सरकार: शाहनवाज हुसैन

देश भर में खुलने थे कुल 44 मेगा फूड पार्क
बता दें मेगा फूड पार्क योजना के तहत देश भर में कुल 44 मेगा फूड पार्क खुलने थे. अलग-अलग राज्यों में 44 में से 42 मेगा फूड पार्क को केंद्र सरकार की तरफ से स्वीकृति मिल चुकी है. दो और फूड पार्क को स्वीकृति मिलनी अभी बाकी थीय

जिसमें से एक बिहार में खुलने जा रहा है. शाहनवाज हुसैन ने नरेंद्र सिंह तोमर से यह मांग कुछ दिन पहले ही की थी. उनकी मांग को तोमर ने तुरंत मान लिया.

Last Updated : Apr 5, 2021, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details