बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान की शुरूआत, स्मार्ट सीटी बनाने को लेकर काम में तेजी - patna nagar nigam news

प्रमंडलीय आयुक्त आंनद किशोर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में दूसरे चरण में अतिक्रमण हटाने का अभियान बड़े पैमाने पर शनिवार से शुरू किया जाएगा.

प्रमंडलीय आयुक्त आंनद किशोर

By

Published : Sep 14, 2019, 6:47 AM IST

पटना: राजधानी को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है. इसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर और पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कई महत्वपुर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं, एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान का दूसरा चरण शनिवार से शुरू होने जा रहा है. साथ ही बैठक में यातायात को सुचारू रूप से सुदृढ़ करने के लिए कई बिंदुओं पर भी चर्चा की गई.

अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत
बतादें कि प्रमंडलीय आयुक्त के अध्यक्षता में पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर से अतिक्रमण हटाने का मेगा अभियान 17 अगस्त को चलाया गया था. जिसमें फुटपाथ पर कई जगहों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था. इस बार चल रहे अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान मेंप्रमंडलीय आयुक्त आंनद किशोर ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में दूसरे चरण में अतिक्रमण हटाने का अभियान बड़े पैमाने पर शनिवार से शुरू किया जाएगा.

1 सप्ताह तक चलेगा अभियान
इस अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान के लिए आयुक्त ने विभिन्न अंचलों में कुल 5 टीमों की प्रतिनियुक्ति करने के साथ ही 200 पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. अतिक्रमण हटाने का यह अभियान 1 सप्ताह तक पटना के चौक-चौराहों पर चलेगा. जिसमें सड़कों से लेकर अन्य जगहों पर हुएअवैध कब्जा को हटाया जाएगा.अधिकारियों का कहना है कि बोरिंग रोड, राजापुर, मैनपुरा, गोला रोड, लंगरटोली, से बिखना पहाड़ी और मुसल्लहपुर हाट क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की करवाई शुरू की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details