बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'नीतीश कुमार को JDU के बिखरने का डर, हाथ से रेत की तरह फिसल रही पार्टी' - बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में नीतीश कुमार काफी समय पहले से ही जुट गए हैं. इसी कड़ी में अब पार्टी के तमाम विधायकों और कार्यकर्ताओं से मिलकर फीडबैक ले रहे हैं. वहीं बीजेपी का कहना है कि नीतीश कुमार जेडीयू के बिखराव को लेकर संशय में हैं और सभी से मिल रहे हैं.

Nitish Kumar meeting with MLA
Nitish Kumar meeting with MLA

By

Published : Jun 30, 2023, 6:02 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारलंबे अरसे बाद अपने विधायकों, मंत्रियों और पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास में यह मुलाकात पिछले दो दिनों से हो रही है. मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी विधायकों से फीड बैक ले रहे हैं.

पढ़ें- Patna News: JDU विधायकों से CM नीतीश ने की मुलाकात, सभी से लिया फीडबैक

'JDU का कुनबा बिखर रहा है'- BJP: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस मुलाकात पर बीजेपी की ओर से तंज कसा गया है. बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि असल में जदयू का कुनबा बिखर रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार और पार्टी की तरफ इन दिनों ध्यान नहीं है. दूसरे मुद्दों पर उनका ज्यादा ध्यान है.

"जदयू के नेताओं में संशय बना हुआ है क्योंकि जिस प्रकार से जनाधार पार्टी का खसक रहा है, उससे जदयू के नेता दूसरी तरफ देख रहे हैं. इसी से परेशान होकर अपने विधायकों और सांसदों को एकजुट करने की कोशिश में नीतीश कुमार हैं. जनाधार खिसकने के कारण विधायकों और सांसदों में संशय है और सभी नया ठिकाना तलाश रहे हैं."- अखिलेश सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

'नीतीश कुमार डर के कारण मुलाकात कर रहे': बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जदयू डूबती नाव है और नीतीश कुमार को इसी का डर है कि पार्टी कहीं बिखर न जाए. क्योंकि डूबती नाव पर कोई सवारी करना नहीं चाहता है और इसी भय के कारण नीतीश कुमार सबसे मिल रहे हैं. लेकिन कोई उनका साथ देने वाला नहीं है. जिस प्रकार से मुट्ठी से रेत निकल जाता है, उसी तरह उनकी पार्टी उनके हाथ से निकलती जा रही है.

नीतीश कुमार ले रहे फीडबैक:दरअसल नीतीश कुमार अपने पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर फीडबैक लेने में व्यस्त हैं. विधायकों से नीतीश ने राज्य में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही पार्टी की गतिविधियों को लेकर भी प्रतिक्रिया ली है. जदयू के कुल 45 विधायकों और 23 विधान पार्षदों से सीएम मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details