पटना:जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से ही ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) लगातार बैठक (JDU Meeting In Patna) कर पार्टी और मजबूत करने में जुटे हैं. इसी क्रम में गुरूवार को प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) की अध्यक्षता में जिला अध्यक्षों की बैठक हुई है. जिसमें सरकार के काम को जनता तक पहुंचाने और पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर मंथन चल रहा है.
ये भी पढ़ें- UP चुनाव: BJP से गठबंधन को लेकर मझधार में JDU, कहीं बंगाल जैसा ना हो जाए हाल
ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जदयू के जिला अध्यक्षों की भूमिका बढ़ाई गई है. जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला अध्यक्षों के साथ बैठक है. इसमें पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार और पार्टी के मुख्यालय स्तर के सभी पदाधिकारी भी मौजूद थे. पार्टी और संगठन को मजबूत करने में जिलाध्यक्षों की भूमिका और सरकार के कामकाज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने कि लिए चर्चा हुई और रणनीति बन रही है.