पटना: पुलिस मेंस एसोसिएशन और पुलिस एसोसिएशन के द्वारा कोरोना काल में पुलिस सुरक्षा की मांग की गई है. पुलिस कर्मियों का कहना है कि जैसे स्वास्थ्यकर्मी को सुरक्षा बीमा दी जाती है वैसे पुलिसवालों को भी सुरक्षा बीमा मुहैया कराया जाए. इसके साथ ही पुलिस कोविड अस्पताल बनवाया जाए.
पुलिस के लिए कोविड अस्पताल की मांग
पुलिसकर्मियों ने ये मांग पुलिस मुख्यालय और सरकार से की है. इनका कहना है कि जो पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, उनका इलाज पुलिस कोविड अस्पताल में किया जाए. पुलिस कर्मियों का कहना है कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो हम आंदोलन पर उतरेंगे.
बुधवार को पुलिस मुख्यालय में बैठक
इसको लेकर पुलिस मुख्यालय बुधवार को एसोसिएशन के साथ बैठक करेगी. बैठक में पुलिस मेंस एसोसिएशन के शिष्टमंडल के साथ पुलिस मुख्यालय के आला अधिकरियों के साथ चर्चा की जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस मेंस एसोसिएशन की मांगों को पुलिस मुख्यालय पूरा करेगी.