पटना: राष्ट्रीय जनता दल की एक महत्वपूर्ण बैठक 21 जनवरी को राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित होने वाली है. जहांतेजस्वी यादव अपने विधायकों और विधानसभा चुनाव के तमाम प्रत्याशियों के साथ प्रमुख मुद्दे पर चर्चा करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में तेजस्वी की धन्यवाद यात्रा के शेड्यूल पर भी मुहर लग सकती है.
तेजस्वी यादव लगातार कर रहे बैठक
वहीं, दिल्ली से पटना लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक के बाद लगातार बैठक कर रहे हैं और अपनी पार्टी के साथ महागठबंधन के नेताओं से भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. 10 जनवरी को तेजस्वी में महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की थी. उसके बाद 11 जनवरी को अपने प्रदेश उपाध्यक्षों के साथ बैठक की. फिर 16 जनवरी को भी तेजस्वी ने राजद के प्रदेश कार्यसमिति के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें कर्पूरी जयंती समेत किसान आंदोलन पर पार्टी के रुख को लेकर चर्चा हुई. वहीं, अब 21 जनवरी को तेजस्वी अपने तमाम विधायकों के साथ अन्य 69 पार्टी उम्मीदवारों और पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे. जिसमें किसान आंदोलन पर पार्टी की रणनीति और तेजस्वी की धन्यवाद यात्रा के शेड्यूल पर चर्चा होने की संभावना है.