पटना: बाढ़ की संभावना को देखते हुए बाढ़राहत और बचाव कार्य ( Flood Relief and Rescue Operation) को लेकर झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया. ये सेमिनार मेजर जनरल राजपाल पुनिया की अध्यक्षता में सोशल डिस्टैसिंग का अनुपालन करते हुए किया गया.
ये भी पढ़ें:दरभंगा: संभावित बाढ़ को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश
आपदा में सिविल और सेना के सहयोग की समीक्षा की गई
दानापुर बाढ़ राहत और बचाव पर बुधवार को झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में मेजर जनरल पुनिया ने कहा कि इसमें बाढ़ जैसी विकट आपदा में राहत व बचाव कार्य के लिए सिविल के साथ सेना के सहयोग पर समीक्षा की गई है. बाढ़ जैसी आपदा में राहत और बचाव कार्य के लिए सेना हरसंभव तैयार रहती है. मेजर जनरल पुनिया ने वीडियो कॉफ्रेगिंग के मध्यम से गया, रांची और रामगढ़ के सैन्य व सिविल अधिकारियों के साथ बैठक की.