बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मझधार में फंसे मांझी की 'नाव' किस किनारे लगेगी? HAM कोर कमिटी की बैठक रद्द - meeting regarding Coordination Committee canceled

को-आर्डिनेशन कमेटी को लेकर हम की होने वाली कोर कमेटी की बैठक टल गई है. कांग्रेस के बिहार प्रभारी के साथ हुई मुलाकात में भी कोई बात नहीं बनी. अब सवाल ये है कि मझधार में फंसे मांझी की नाव आखिर किस किनारे लगेगी.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

By

Published : Jul 10, 2020, 10:18 AM IST

पटनाःहिंदुस्तानी आवाम मोर्चा महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी की लगातार मांग करता रहा है, इसको लेकर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी अपने दल की कोर कमेटी की बैठक करने वाले थे. लेकिन राजधानी में दोबारा हुए 7 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए फिलहाल ये बैठक रद्द कर दी गई है.

'लॉकडाउन के बाद हो सकती है बैठक'
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अमरेंद्र त्रिपाठी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन ने इसको लेकर सूचना दी है, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण बैठक रद्द कर दी गई है. लॉकडाउन के बाद पार्टी क्या करेगी, इसकी सूचना बाद मेंं दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंःरामविलास के बयान पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- 'परिवारिक आदमी हैं, पुत्र मोह में हैं'

दरअसल, जीतन राम मांझी की को ऑर्डिनेशन कमिटी की उठाई गई मांग को लेकर महागठबंधन में घमासान जारी है. समन्वय समिति की मांग को आरजेडी टाल-मटोल करने में लगी है. कल तक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जो कमेटी बनाने की हिमायत कर रहे थे, पटना आने और राजद के साथ हुई बैठक के बाद उनके तेवर भी नरम हो गए. वहीं गोहिल ने मांझी से भी मुलाकात की, लेकिन समन्वय समिति पर क्या बात हुई, इस पर मांझी ने चुप्पी साध ली है.

वहीं, राजद को दिए गए अल्टीमेटम की तारीख भी काफी आगे बढ़ गई है. फिर भी पार्टी अब तक कोई फैसला नहीं ले पाई है. अब सवाल ये है कि मझधार में फंसे मांझी की नाव आखिर किस किनारे लगेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मांझी ने साधी चुप्पी
बता दें कि हम की कोर कमेटी की बैठक में जीतन राम मांझी को ऑर्डिनेशन कमिटी को लेकर अपने दल के शीर्ष नेताओं के साथ विचार करने वाले थे. उन्होंने पहले ही कहा था कि 10 जुलाई को अपने बैठक में निर्णय लेंगे कि महागठबंधन में उनकी क्या भूमिका होगी. लेकिन अब जबकि बैठक टल गई है और कांग्रेस के बिहार प्रभारी के साथ मुलाकात में क्या बात हुई, इन सब पर मांझी ने चुप्पी साध ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details